RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। दोनों ही पार्टियां किन-किन नेताओं पर जीत का भरोसा जताते हुए बतौर उम्मीदवार उतारती है, फिलहाल इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने खुद को इस दौड़ में होने की चर्चा और आशंकाओं पर चुप्पी तोड़ी है।
एक सवाल के जवाब में राजेंद्र राठौड़ ने कहा, ‘मैं विधानसभा चुनाव में पराजित हुआ हूं, इसे मैं स्वीकार करता हूं। मैं मनपसंद की सीट पर गया था, यह सोच कर कि भाजपा सिर्फ दो बार जीती थी तो जीत दिलाउंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब हारा हुआ व्यक्ति अधिकारपूवर्क नहीं कह सकता कि मुझे चुनाव लड़ना है, पार्टी तय करेगी वही होगा।