RASHTRADEEP NEWS
भाजपा हरियाणा के प्रभारी और राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने नीमराणा के माजरा काठ गाँव पहुँचकर जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में दिवंगत हुए ASI सुरेंद्र सिंह ओला को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही उन्होंने परिजनों की मांगों को लेकर पूनियां ने प्रशासन से भी फोन पर बात कर हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
पूनियां ने कहा कि सुरेंद्र सिंह ओला का निधन बहुत दुःखद है, ड्यूटी निभाते हुए दिवंगत हुए सुरेंद्र सिंह की वीरता को मैं नमन करता हूं। भाजपा संगठन, राज्य सरकार व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिवंगत परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। दिवंगत के परिजनों को सम्बल देने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह सकारात्मक हैं, पूनियां ने परिजनों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराने व हरसंभव सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया।