RASHTRADEEP NEWS
आज साय: 7 बजे सिनेमैजिक में पार्टी के समस्त भाजपा दायित्यवान कार्यकर्ताओं को आदरणीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल की गरिमामयी उपस्थिति में “में अटल हू फिल्म दिखाई गई।
इस कार्यक्रम के संयोजक कुणाल कोचर ने बताया भामाशाह पदम बोथरा के सौजन्य से आज स्थानीय सिनेमा हाल सीने मैजिक हॉल में 500 सीटो का पूरा हॉल बुक कर भाजपा जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाई गई अटल जी के जीवन पर बनी फिल्म को देखकर कार्यकर्ता कभी भावुक कभी जोश में नजर आए आज के इस कार्यक्रम में महामंत्री मोहन सुराणा, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, अमित चोपड़ा का सहयोग रहा।
WhatsApp Group Join Now