Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • भाजपा ने 80 विधानसभा सीटों का बनाया ये बड़ा प्लान, जल्द होगा तीन नेताओं का दौरा
Image

भाजपा ने 80 विधानसभा सीटों का बनाया ये बड़ा प्लान, जल्द होगा तीन नेताओं का दौरा

RASHTRA DEEP NEWS।

राजस्थान में विधान सभा चुनाव होने में महज चार-पांच महीने का समय बचा है। ऐसे में भाजपा ने अपने केंद्रीय नेताओं की गति बढ़ा दी है। कुल 80 विधान सभा सीटों का बड़ा प्लान बनाया है। पीएम नरेंद्र मोदी के अजमेर दौरे के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जून माह के अंतिम में ताबड़तोड़ दौरे करने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा की ओर से मेवाड़, मारवाड़ और ब्रज क्षेत्र को साधने की तैयारी की गई है। इसके लिए 28, 29 व 30 जून को इन नेताओं की सभाएं और दौरे होंगे। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर, गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर में होंगे। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के कंधों पर ही केंद्रीय नेताओं की जनसभाओं को सफल कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया और अध्यक्ष सीपी जोशी को बड़ी भूमिका निभानी है।राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार साल, 2018 में हुए विधान सभा चुनाव से भाजपा सीख ले रही है। क्योंकि, पार्टी को पूर्वी राजस्थान में बहुत नुकसान हुआ था। भरतपुर में आने वाली सीटों पर बीजेपी की नजर है। पिछली बार वहां पर खाता भी नहीं खुला था। इस बार वहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 29 जून को भरतपुर पहुंचकर पार्टी के जिला कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और भरतपुर की नदबई विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित कर एक बड़ा सन्देश देने की तैयारी है।

मेवाड़ पर गृहमंत्री शाह की नजर उदयपुर भाजपा के लिए बेहद सेफ जोन माना जा रहा है। ऐसे में पार्टी ने उदयपुर में पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी की चिंता मेवाड़ के बड़े नेता गुलाबचंद कटारिया के असम राज्यपाल बनने के बाद वहां खाली उनकी जगह को भरने को लेकर अधिक है। इसीलिए 30 जून को गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। मेवाड़, वागड़ व पूरे आदिवासी सहित दक्षिण राजस्थान को साधने की कोशिश है।

जोधपुर में राजनाथसिंह देश के रक्षामंत्री राजनाथसिंह जोधपुर में 28 जून को चुनावी आगाज कर देंगे। इसकी शुरुआत शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर से होगी। इसे लेकर पार्टी पूरी तरह से मुस्तैद है। मारवाड़ से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आते हैं। ऐसे में इस बार भाजपा 2013 की रणनीति को अमल में ला सकती है। जिससे यहां पर स्थिति मजबूत सके।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *