Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • भाजपा महिला मोर्चा ने आंगनवाड़ी में किया स्वच्छता अभियान व पाठ्य सामग्री का वितरण…
Image

भाजपा महिला मोर्चा ने आंगनवाड़ी में किया स्वच्छता अभियान व पाठ्य सामग्री का वितरण…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत आज भाजपा महिला मोर्चा शहर जिला बीकानेर ने जिला अध्यक्ष सुमन जी छाजेड़ की अध्यक्षता में गंगा शहर स्थित डागा स्कूल में चल रही आंगनवाड़ी में बहनों ने सफाई का कार्यक्रम किया। सर्वप्रथम वहां की आशा बहनों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया।

जिलाध्यक्ष पार्षद सुमन छाजेड़ एवं सरिता नाहटा जिला महामंत्री जिला मंत्री भारती अरोड़ा महिला मोर्चा ने बच्चों को दैनिक जीवन में हम किस तरह से छोटे-छोटे नियमों का पालन करके अपने घर को स्वच्छ एवं अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। छोटे-छोटे उदाहरण देकर बच्चों को समझाया। तत्पश्चात बहनों के द्वारा उन्हें बिस्कुट का पैकेट पेंसिल रबर इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर झमकू मारू, सरिता आंचलिया, स्वाति छाजेड़, शर्मिला चोरड़िया, मीना लखोटिया, श्याम बाहेती चांद शेखावत आदि बहिनें उपस्थिति रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *