RASHTRADEEP NEWS

केकड़ी E1 शत्रुघ्न गौतम ने 231 दिन बाद जूते पहने। विधायक के लिए खुद सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर से जूते लेकर पहुंचे थे। सोमवार को केकड़ी के कृषि मंडी प्रांगण में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिले को दिए बजट को लेकर धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया था। इसमें सीएम भजनलाल ने कहा- पहले गैंगस्टर राजस्थान में शरण लेते थे। अब कोई गैंगस्टर राजस्थान आएगा तो वापस नहीं जाएगा।शत्रुघ्न गौतम ने विधानसभा चुनाव-2023 के नामांकन के वक्त घोषणा की थी कि अगर मैं जीतता हूं तो केकड़ी-देवली-नसीराबाद सड़क के फोर लेन होने की घोषणा तक चप्पल-जूते नहीं पहनूंगा। चुनाव परिणाम के दिन शत्रुघ्न ने जूते-चप्पल पहनना छोड़ दिया था।