RASHTRADEEP NEWS
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल मंगलवार देर शाम उदयपुर पहुंचे। वे गाड़ी में सवार होकर एयरपोर्ट से उदयपुर की ओर बढ़े ही थे कि यहां मौजूद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। काले झंडे दिखाते हुए उनकी गाड़ी के आगे प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी गाड़ी पर स्याही भी फेंकी। सामने आया कि युकां कार्यकर्ता पिछले दिनों सचिन पायलट पर की गई टिप्पणी से नाराज थे।
काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान अग्रवाल की गाड़ी पर स्याही फेंकी गई। आनन फानन में भाजपा पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली। प्रदर्शन कर रहे यूथ कार्यकर्ताओं को हटाकर राष्ट्रीय महामंत्री की गाड़ी को आगे बढ़ाया।
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह केलावत ने बताया कि, भाजपा नेता अग्रवाल ने पिछले दिनों जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर टिप्पणी की थी। इससे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश रहा। केलावत ने कहा कि किसी वरिष्ठ नेता को गरिमा में रहकर बात करनी चाहिए। पायलट हमारे नेता है, उन पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे।