RASHTRADEEP NEWS
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दोरान भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर बातचीत के दौरान रोने लग गईं। भीलवाड़ा में नाबालिग बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले अल्का गुर्जर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में इस मामले को लेकर संबोधित कर रही थीं। अल्का गुरुवार को घटना स्थल पर भी गई थीं।
उन्होंने भीलवाड़ा की घटना की तुलना दिल्ली के तंदूर कांड से करते हुए कहा कि, हमारी एक छोटी बच्ची को भट्टी में जिंदा जला दिया गया। यह हमें मंजूर नहीं है। ये हमने कभी नहीं सोचा था, कि राजस्थान में महिलाओं की यह स्थिति हो जाएगी। यह सब देखकर और सुनकर बहुत दुख और रोना आता है, दर्द होता है। पीड़ा होती है कि, राजस्थान जो सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती थी, आज वहां कांग्रेस के राज में हमें वो समय दिन देखने को मिल रहा है कि हमारी बच्चियों को जिंदा भट्टियों में जलाया जा रहा है। यह बहुत ही खराब बात है।
यह घटना होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोई बयान तक नहीं आता है। मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है। ना मुझसे बोला जा रहा है। राजस्थान की महिलाएं इस सरकार को कभी माफ नहीं करेंगी। मैं इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग करती हूं।