Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • भाजपा के 44 वर्ष पूर्ण होने पर, ओबीसी मोर्चा बीकानेर देहात ने मनाया स्थापना दिवस…
Image

भाजपा के 44 वर्ष पूर्ण होने पर, ओबीसी मोर्चा बीकानेर देहात ने मनाया स्थापना दिवस…

भाजपा के 44 पूर्ण होने पर ओबीसी मोर्चा बीकानेर देहात की और से गिरी हाऊस रामसर मैं मनाया गया भारतमाता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीप प्रज्वलित करा एवं पुष्प अर्पित कर भाजपा का ध्वज लगाकर स्थापना दिवस मनाया गया।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट नेम गिरी गोस्वामी बताया कि घर घर भाजपा का ध्वज लगाया जाएगा आज से लेकर 14 अप्रैल तक अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी का लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, इस कार्यक्रम में उप सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल सारण, मुरलीधर कस्वा, सरपंच प्रतिनिधि महादेव कस्वा, एडवोकेट हनुमान कस्वा ,भगवान गिरी गोस्वामी, लक्ष्मण कॉमरेड नारायण गिरी, श्रवणराम, तुलसीराम, भंवर लाल, परमा राम, जगदीश, रामदयाल, श्रवण, राम, दीपाराम, आसु गिरी, भीवगिरीnआदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *