RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार अब लंबा होता दिख रहा है। दोनों दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर अंदरखाने में सहमति नहीं बनती देख अभी बैठकों का दौर और चलेगा। हालांकि यह बात तय मानी जा रही है कि कांग्रेस की पहली और भाजपा की दूसरी सूची जम्बो होगी।इसके बाद वही सीटें बाकी रह जाएंगी, जिनको लेकर नेताओं के बीच सहमति नहीं बन रही है। भाजपा ने आज फिर से दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। सूत्रों की मानें तो जयपुर सहित कई सीटों लेकर नीचे के स्तर से मिले पैनल में कमी दिखाई दे रही है। इसलिए पार्टी ने प्रदेश के नेताओं को फिर से होमवर्क करके पैनल देने को कहा है।