RASHTRADEEP NEWS
आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी मुख्यालय पर होगी बैठक। प्रत्याशियों की दूसरी सूची में आज अधिकांश सिटिंग विधायकों के नाम पर लगेगी मुहर। बीजेपी कोर कमेटी में 100 से अधिक सीटों पर हुआ मंथन। कल प्रह्लाद जोशी के आवास पर हुई बैठक में करीब 6 घण्टे चला मंथन।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने दिया आज अंतिम रूप। जे.पी नड्डा के आवास पर आज सुबह 11 से 1 बजे तक हुई कोर ग्रुप की बैठक। बैठक में तय किए 100 से अधिक नाम रखे जाएंगे।
CEC में सम्भवतया एक दर्जन से भी कम विधायकों के काटे जाएंगे। टिकट मौजूदा विधायकों में से 9-11 के काटे जा सकते हैं। टिकट CEC के बाद आज देर रात या कल तक जारी हो सकती है जम्बो लिस्ट।