RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर की श्रीकोलायत विधानसभा से भाजपा ने बदला अपना उम्मीदवार। आज जारी सूची में भाजपा ने श्री कोलायत से अपना उम्मीदवार बदल कर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के पौत्र अंशुमान सिंह भाटी को टिकट जारी करदी है। उससे पहले भाजपा ने उनकी माता जी को टिकट दी गई थी। पर फिर बदलकर उनके बेटे अंशुमान सिंह भाटी को अपना उम्मीदवार घोषित करदिया।