
भाजपा जिलाध्यक्ष सारस्वत के नेतृत्व में हो रही है मंडलों में कार्यसमिति की बैठकें भाजपा का आगामी कार्यक्रम प्रदेश सरकार के खिलाफ़ जन आक्रोश यात्रा
आज भाजपा बापेउ मंडल कार्यसमिति की बैठक श्री डूंगरगढ़ के बाडेला गांव में हुई जिसमें जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने आगामी जन आक्रोश कार्यक्रम के बारे में जिला, मंडल एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को विधिवत जानकारी दी और प्रमुखता से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रदेश की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ़ जन आक्रोश यात्रा में भाग लेकर, प्रदेश में बढ़े हुए भ्रष्टाचार, अपराध, और बिजली कटौती सहित आदि जनविरोधी मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ़ जन आक्रोश यात्रा के प्रमुखता से भाग लेकर जन हितों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई, पूर्व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धूडाराम डेलु ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ एकजुटता के रूप में खड़ा रहने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान जिला मंत्री अरविंद चारण,ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री रामनिवास बिश्नोई,महामंत्री शुभकरण बिश्नोई,महामंत्री मूलचंद मेघवाल बाडेला,पूर्व सरपंच तोलाराम बाडेला,युवा मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल सियाग युवा,sc मोर्चा अध्यक्ष पूनम चन्द मेघवाल,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मुकनाराम,
मूलाराम सारण,मेघाराम सारण,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्रवण राजेडू,चेतन सुथार केउ, पीथाराम खाती, पूनमचन्द साधासर, गोपाल राम, रणजीत मेघवाल,भंवर सिंह, सुरेश पांडे, आशु राम नाई आदि कार्यकर्ता शामिल हुए ।