Connect with us

HTML tutorial

Bikaner

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के गांवो में रात्रि चौपाल में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रिणवा भी पहुंचे,

Published

on


श्रीडूंगरगढ़ में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी जन आक्रोश रथ यात्रा श्रीडूंगरगढ़ के गांव सांवतसर,बाधनू,कुचोर, उतमामदेसर, साधासर,बिदासरिया,मसूरी, लालमदेसर बड़ा,छोटा, मेऊसर,मेहरामसर आदि गांवों में जनता ने भारी संख्या में यात्रा का जन समर्थन किया । यात्रा का गांवों मुख्य चौपालों में कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया । पूर्व रात्रि चौपाल में किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रिणवा कार्यकर्ताओं से मिलें । रिणवा ने जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत सहित पूरी भाजपा टीम को सफ़लतम यात्रा के लिए आभार प्रगट किया । बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत सहित पूरी टीम ने गांव- गांव, ढाणी-ढाणी यात्रा करते हुए जनता के समक्ष प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में बताते हुए कांग्रेस सरकार को जंगलराज,भ्रष्टाचार और कुशासन की सरकार बताया और इस सरकार के खिलाफ 8140200200 पर मिस कॉल करवाते हुए जनता की शिकायतें दर्ज की । जनता ने प्रदेश सरकार के खिलाफ़ शिकायतें शिकायत पेटी में भी डाली ।
इस बीच पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार,पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत ने भी कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए सबसे फैल और भ्रष्ट सरकार बताया । इस बीच मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा,जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत,जिला मंत्री अगर सिंह पडिहार,रामनिवास महिया,जिला मंत्री ओबीसी रामनिवास बिश्नोई,किसनाराम गोदारा, महामंत्री शुभकरण बिश्नोई,जिला मंत्री अरविंद चारण,मांगीलाल गोदारा,महेश राजोतिया,पार्षद विनोद गुंसाई,जगदीश गुर्जर,महेश राजोतिया,शिव प्रसाद,महेंद्र सिंह लखासर,महेंद्र राजपूत,पवन स्वामी,भवानी प्रकाश तावनियाँ,
मुकनाराम कुम्हार,बाबूलाल सियाग,पूनमचंद मेघवाल,सरपंच रामनिवास रिंटोड,केशुराम रिंटोड,सरपंच गोपालराम,पूर्व सरपंच नवरतन घिंटाला, लालचन्द रिंटोड,काननाथ सिद्ध,रामरतन बिश्नोई,सुभाष स्वामी,छैलू सिंह
भीख सिंह,
सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now