Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • श्रीडूंगरगढ़ शहर के वार्डो में भाजपा नें जन आक्रोश यात्रा, जनता का मिला समर्थन
Image

श्रीडूंगरगढ़ शहर के वार्डो में भाजपा नें जन आक्रोश यात्रा, जनता का मिला समर्थन

श्रीडूंगरगढ़ शहर के वार्डों में भाजपा ने जन आक्रोश यात्रा निकाली जिसका मुख्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया तो जनता ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में शिकायतें शिकायत पेटी में डाली इस बीच जिलाध्यक्ष श्री ताराचन्द सारस्वत ने कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में बताते हुए अशोक गहलोत की सरकार को भ्रष्टाचार और कुशासन की सरकार बताया जिसमें अपराध,कुशासन और खोखले वादों के अलावा जनता को और कुछ नहीं दिया । जिलाध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत ने मिस्ड कॉल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराने के लिए जनता को सुझाव दिया ।
इस दौरान यात्रा के संयोजक श्री रामनिवास महिया,शहर अध्यक्ष श्री महावीर प्रजापत, चेयरमैन श्री मानमल शर्मा, वाइस चेयरमैन श्री बंशीधर सुथार,महामंत्री श्री महेश राजोतिया, श्री बृजलाल तावनियाँ,
पार्षद श्री जगदीश गुर्जर, श्री अरुण पारीक, श्री विनोद गुंसाई, श्री विक्रम सिंह, श्री पवन उपाध्याय, श्री सत्यनारायण नाई, श्री रजत आसोपा, श्री श्याम पुरोहित, श्री मघराज तेजी, श्री लोकेश गौड़, श्री वेद प्रकाश,रोशन अली छींपा,इमरान राईन, श्री रेवंत सिंह शेखावत, श्री महावीर धामा, श्री संजय शर्मा, श्री सुरेंद्र स्वामी, श्री भरत तावनियाँ,
श्री उत्तम नाथ, श्री मांगीलाल गोदारा, श्री महेंद्र सिंह लखासर, श्री महेंद्र सिंह,उस्मान अलीखन्ना, श्री हेमराज भादानी, श्री हेमराज बरडिया, श्री चांद सेठिया, श्री भागीरथ सुथार, श्री रामसिंह, श्री भवानी सिंह, श्री गोरी शंकर माली, श्री फूशाराम पारीक, श्री सांवरमल शर्मा, श्री अशोक माली सहित पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।
#JanaakroshYatra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *