Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • भाजपा का विशाल किसान सम्मेलन हुआ आयोजित…
Image

भाजपा का विशाल किसान सम्मेलन हुआ आयोजित…

RASHTRADEEP NEWS

ताल मैदान में भाजपा के किसान सम्मेलन में भाजपा व राष्ट्रीय लोक दल के अनेक नेता पहुंचे और प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के लिए वोट मांगे।आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि ये फैसले की घड़ी है और वैशाखी के पवित्र पर्व पर हल्की बरसात का जो शगुन इस सम्मेलन में हुआ है यह आपका मन बता रहा है। चौधरी ने कुंभाराम आर्य व दौलतराम सारण का याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने चौधरी साहब को बहुत मान दिया।

उनकी जो सोच थी कि महिलाओं को खुले में शोच से मुक्ति मिले वो प्रधानमंत्री ने साकार कर उन्हें सच्ची पुष्पाजंलि दी है। उन्होंने पर्यावरणविद श्यामसुंदर ज्याणी को याद करते हुए कहा कि सीट के या राजनीति के लिए नहीं किसान कौम की राजनीति मजबूज करने को एनडीए में शामिल हुआ हूं। चौधरी ने जात पात की भावना से ऊपर उठकर भाजपा को वोट देने की अपील की। चौधरी ने कहा कि अर्जुनराम के लिए कोई कसर मत छोड़ना। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मंजिंदर सिंह ने किसान हित में भाजपा को वोट देने के लिए आह्वान किया।

प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने अबकी बार 400 पार का नारा बुल हुए वोट मांगे। राजस्थान सरकार के कैबिनेट सुमित गोदारा ने किसानों को भाजपा में मंत्री सुमित गोदारा ने किसानों को भाजपा में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान हित में अनेक कार्य किए व किसान को समृद्ध बनाने का कार्य किया है।

विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि ये चुनाव देश की दशा व दिशा तय करने वाला चुनाव है। कांग्रेस सरकार मे मंत्री रहें आरएलडी नेता सुभाष गर्ग व बिजनौर सांसद मलूक नागर सहित विश्वकर्मा बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी व पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत ने 19 अप्रैल को भाजपा को वोट देने की अपील की। नेताओं ने भाजपा टीम को सक्रिय होने और लावणी करने में व्यस्त किसानों को बूथ तक ले जाने के पूरे प्रयास करने की बात कही। सभी वक्ताओं ने जयकारे व भाजपा के नारे लगवाए।

इस दौरान मंच पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र चुरा व विक्रमसिंह राजपुरोहित ने किया। खराब मौसम के बाद पहुंचे किसान, थामा भाजपा का दामन। खराब मौसम के बावजू से बड़ी संख्या में किसान सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान हितैषी योजनाओं को समझाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसान हित के अनेक कार्य हुए जिसमे कांग्रेस सरकार विफल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि,फसल बीमा योजना,खाद बीज की भरपूर व्यवस्था की हैं।

इस अवसर सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत,ज़िला महामंत्री महेश मुण्ड,ज़िला उपाध्यक्ष सवाई सिंह तंवर,कुंभाराम सिद्ध, शिव स्वामी,छैलुसिंह शेखावत,हेमनाथ जाखड़,किसनाराम गोदारा,विनोद गिरी गुसाँई,अरविंद चारण,धुड़ाराम डेलू,मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत,महेंद्र सिंह तंवर, गिरधारीलाल गोदारा, शिव जोशी, जुगल किशोर बिश्नोई, अशोक नाई, पवन स्वामी, नेमगिरी गोस्वामी, बृजलाल तावणिया,विक्रम सिंह सतासर,सुरेन्द्र चुरा,महेश राजोतिया,सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित,प.स. सदस्य पोकरनाथ, भींयानाथ, मोहनराम कुलड़िया, कोडाराम भादू, सहित पार्टी पधाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *