RASHTRADEEP NEWS
देश भर में बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है और सभी राज्यों ने अपने-अपने लक्ष्य रखे है। लेकिन राजस्थान में जो लक्ष्य रखा गया है उसके चलते सदस्यता अभियान की रफ्तार बहुत धीमी है। इसी बात को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने सदस्यता अभियान को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने बीजेपी के प्रदेश स्तर और जिला संयोजकों की बैठक में इसका कारण भी पूछा है।
प्रदेश भर के संयोजकों ने कहा- इस समय खेती का काम है और इसी वजह से सदस्यता कम रही है। बीएल संतोष ने कहा कि अगर बीजेपी के सदस्य खेती में व्यस्त हैं तो आप खेतों में जाकर सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करें। में सभी का रिकॉर्ड देखने आया हूं और दिल्ली में भी इसी बात का ध्यान रखा जा रहा है।
भजनलाल सरकार ने 15 अक्टूबर तक सवा करोड़ बीजेपी सदस्य बनाने का लक्ष्य है, लेकिन अभी तक 25 लाख सदस्य ही बन पाए है। ऐसे में राजस्थान अन्य राज्यों के तुलना में बहुत पीछे चल रहा है जो संगठन के लिए एक चिंता की बात है। सदस्यता अभियान की गति कम होने के पीछे नेताओं की गुटबाजी भी हो सकती है।