Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • नवमतदाता अभियान के बने संयोजक व सह-संयोजक…
Image

नवमतदाता अभियान के बने संयोजक व सह-संयोजक…




RASHTRADEEP NEWS

भारतीय जनता युवा मोर्चा की नव मतदाता की प्रदेश कार्यशाला में हर विधानसभा के अनुसार संयोजक व सह-संयोजक लगाए गए है। उसी के अंतर्गत युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची व युवा मोर्चा बीकानेर शहर के जिला अध्यक्ष वेद व्यास के निर्देश के अनुसार बीकानेर पूर्व विधानसभा में गजेंद्र सिंह भाटी को संयोजक व मदन सोनी को सह-संयोजक और बीकानेर पश्चिम विधानसभा मे ऋषि पारीक को सयोजक व रोहिताश व्यास को सह-संयोजक बनाया गया है। साथ ही 1 जनवरी से लगातार नव मतदाता का कार्यक्रम चल रहा है और 24 जनवरी को नव मतदाता का सम्मेलन होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *