



RASHTRA DEEP NEWS। धौलपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से जिला अध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला समाहरणालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने बताया है कि, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से पूर्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा एक सार्वजनिक घोषणापत्र जारी किया गया था. वादा किया गया था कि आरईईटी की समीक्षा करते हुए अन्य पात्रता योग्यता प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विसंगतियों को दूर किया जाएगा। लेकिन सत्ता में आने के बाद भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सरकार ने वादाखिलाफी के नए मापदंड स्थापित कर प्रतियोगी परीक्षाओं की विसंगतियों को दूर कर सभी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की।
भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान ने पेपर लीक मामलों की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया है. जब सरकार ने अनुरोध नहीं माना तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन किया. लेकिन असली अपराधियों को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।