RASHTRADEEP NEWS
यह मामला चुरू जिले के रतनगढ़ का है। जहां विवाहिता को ब्लैकमैल कर दुष्कर्म किया गया। इस सम्बंध में पीड़िता ने रतनगढ़ थाने में पड़ोसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, डेढ़ साल पहले वह सीकर में कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक उसके संपर्क में आया, जो स्कूल में पढ़ाता था। उसकी विवाहिता से बातचीत होने लगी। जब वह एक दिन घर में कपड़े बदल रही थी उस समय युवक ने उसका अश्लील वीडियो व फोटो बना ली। बाद में युवक ने विवाहिता को वीडियो शेयर करने की धमकी देने लगा और ब्लैकमेल करने लगड़। साथ ही, युवक ने कहा कि शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो जान से मार दूंगा।
जिसके चलते विवाहिता को अकेली देखकर युवक उसके साथ अश्लील हरकतें और दुष्कर्म किया। और फिर, विवाहिता के सोने के गहने और नकदी छीनकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।