RASHTRADEEP NEWS
निर्वाचन अधिकारी गायत्री शर्मा ने बताया कि दंतोर केवीएसएस के संचालक सदस्यों हेतु आज मतदान संपन्न हुआ कुल ग्यारह संचालक मंडल सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए।

प्राथमिक कृषि ऋणी दात्री सहकारी समिति के सदस्यो में पतराम, मुमताज खा, राकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, रियाज खा व हिंगलाजदान निर्वचित हुए वही व्यक्तिगत सदस्य श्रेणी में रावलराम (अनुसूचित जाति ) लक्ष्मी देवी व संतोष देवी (महिला) तथा विजयपाल, विनोद (सामान्य) वर्ग में निर्वाचित हुए कल पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न होगा।

प्रशासनिक व पुलिस बल व अधिकारियों की उपस्थिति में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान व्यवस्था में सहकारिता विभाग के कर्मचारी युनुस कोहरी, महिपाल सिंह, रितिका चराया , प्रियंका कडेला, विजय कुमार शिव भगवान की अहम भूमिका रही इस मौके पर नायब तहसीलदार अनोपाराम, थानाधिकारी संदीप कुमार मौजूद रहे कुल 331 वोट थे जिसमें 301 वोट पॉल हुए