Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • बोरवेल बना मासूम बच्चों का दुश्मन, 14 घंटे के रेस्क्यू बाहर निकाला शव…
Image

बोरवेल बना मासूम बच्चों का दुश्मन, 14 घंटे के रेस्क्यू बाहर निकाला शव…

Rajasthan News

यह घटना राजस्थान के Jhalawar के डग के पाडला गांव की है। जहां पांच साल का प्रह्लाद बोरवेल में फंसा गया ओर अपनी जिंदगी की जंग हार गया। जिसके बाद सोमवार सुबह 4:00 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। दोबारा पहुंची NDRF की टीम ने लगभग 5:00 बजे बच्चे को बाहर न‍िकाला।

बताया जा रहा है कि, रव‍िवार दोपहर प्रह्लाद बागरी माता-प‍िता खेत में काम करने लगे। बच्‍चा बोरवेल के पास खेलने लगा, तभी 200 फेट गहरी बोरवेल में गिर गया था। बच्चा बोरवेल में 30 फीट नीचे अटका हुआ था। बता दें, तीन द‍िन पहले ही प्रह्लाद के प‍िता ने बोरवेल खुदवाया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ओर प्रशासन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से रस्सी डालकर बच्चे को निकालने के प्रयास किए। लेकिन पार नहीं पड़ी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू कर द‍िया। शुरू में प्रह्लाद की रोने की आवाज आ रही थी। साथ ही, पाइप से ऑक्‍सीजन भी द‍िया जा रहा था। पथरीला इलाका होने की वजह से बचाव कार्य में काफी परेशानी हुई थी। झालावाड़ से आई एसडीआरएफ की टीम देशी जुगाड़ यानी र‍िंंग में फंसाकर बच्‍चे को न‍िकालने की कोश‍िश में जुटी थी। कोटा से पहुंची एनडीआरएफ की टीम रेस्‍क्‍यू का प्रयास कर रही थी। जिसके बाद भी बच्चे को बाहर नहीं निकला जा सका।

ऐसा माना जा रहा है कि बच्चे की मौत की पुष्टि टीम ने अधिकारियों को पहले कर दी थी, लेकिन तब तक शव को बाहर नहीं निकाला जा सका था। इसके बाद में बच्चे शव को बाहर निकालकर सीधा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *