RASHTRADEEP NEWS
आज बीकानेर जिले के श्रीकोलायत के कपिल सरोवर में युवक-युवती के शव मिले है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम के सहयोग से दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
प्रथमदृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। मृतक युवक की पहचान गहलोत पाईप फैक्ट्री, मेघवालों नायकों का मोहल्ला, सुजानदेसर, गंगाशहर थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय केवलचन्द पुत्र शिवराज नायक व मृतका की पहचान सुरधना, देशनोक थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय मनीषा पुत्री परताराम नायक के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार दोनों के शव तालाब में तैरते हुए देखे गए तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया। शव की हालात देखकर लगता है कि शव 24 घंटे ज्यादा समय पुराने हैं। तालाब के पास बनी पत्थर की कुर्सी पर दोनों के आईडी कार्ड मिले। युवक युवती दोनों 21 अगस्त से लापता थे। युवक की गुमशुदगी 23 अगस्त को गंगाशहर थाने में दर्ज करवाई गई थी। वहीं युवती की गुमशुदगी दर्ज नहीं है। पुलिस के अनुसार मृतक केवलचन्द शादीशुदा है, उसके एक पुत्र भी है। वहीं मृतका अविवाहित थी। दोनों की आपस में रिश्तेदारी भी बताई जा रही है।