Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बॉक्स क्रिकेट शोडाउन प्रतियोगिता सीजन-2 का हुआ आगाज…
Image

बॉक्स क्रिकेट शोडाउन प्रतियोगिता सीजन-2 का हुआ आगाज…

RASHTRADEEP NEWS

शुक्रवार रात को पुष्करणा स्टेडियम में बॉक्स क्रिकेट शोडाउन प्रतियोगिता सीजन 2 का आगाज हुआ। रुद्र स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष राहुल पुरोहित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन अवसर पर 6 मैच खेले गए।

वही कोषाध्यक्ष हितेश पुरोहित ने बताया कि उद्घाटन मैच टीम मनचाहो कैफ़े व इलीक्सर dyc टीम के बीच खेला गया। जिसमें टीम इलीक्सर विजेता रही। मैन ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा रहे। दसरा मैच नोखा माहेश्वरी स्टार्स व राइजिंग स्टार्स बीकानेर के बीच खेला गया। जिसमें नोखा माहेश्वरी सुपरस्टार टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच अरविंद झांवर रहे हैं।

तीसरा मैच जय उस्ताद जी री व सोनी रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें जय उस्ताद जी री टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच रामदेव रहे। चौथा मैच गुजरात प्लाईवुड व बजरंग बरनत बनाया के बीच खेला गया। जिसमें टीम बजरंग बरनात विजेता रही। मैन ऑफ द मैच रोहित स्वामी रहे। पांचवा मैच 100 plus व तिडेजा 11 के बीच खेला गया। जिसमें तिडेजा 11 टीम विजेता रही। छठा मैच एसपीएल व बीकानेर स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। जिसमे बीकानेर स्ट्राईकर्स टीम विजेता रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, लाल जी किराडू गुरुदेव, समाज सेवी राजेश चुरा, भाजपा नेता राजकुमार किराडू, कर्मचारी नेता दिलीप जोर्शी समाजसेवी सरजू नारायण पुरोहित, डॉ रीतेश व्यास, सुरेंद्र नारायण जोशी रहे। मुख्य अतिथियों का स्वागत रुद्र अकादमी के कार्तिक जोशी,मनीष पुरोहित, आदित्य जोशी आशीष रंगा,देवेंद्र जोशी,तरुण जोशी पुष्प तथा सम्मान चिन्ह देकर किया। इसी के साथ मैच निर्णायक के रूप में सुनील आचार्य ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई और मंच का संचालन कपिल हर्ष ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *