RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान ब्राह्मण महासभा का संयुक्त प्रांतीय सम्मेलन रविवार को विद्याधर नगर स्थित समाज भवन में हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष केसरी चंद शर्मा ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। प्रदेशाध्यक्ष (महिला) अरुणा गौड़ ने बताया कि प्रमुख पार्टियों से लोकसभा चुनाव में प्रदेश में ब्राह्मणों को 10 प्रतिशत टिकट देने का प्रस्ताव पारित हुआ।
मान्यावास स्थित गार्डन में माली/सैनी समाज की बैठक हुई। पदाधिकारियों ने भाजपा से जयपुर ग्रामीण, टोंक, सवाई माधोपुर व झुंझुनूं में से एक सीट पर समाज के उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की शेखावाटी सैनी समाज के अध्यक्ष राम प्रसाद करोड़िया व पूर्व आईएएस ओपी सैनी ने कहा कि अजमेर, जोधपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग माली/सैनी बहुल क्षेत्र हैं।
गुर्जर समाज ने पीएम, सीएम को लिखा पत्र पथिक सेना संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र लिखा है। अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने बताया कि पत्र में लोकसभा चुनाव से पूर्व समाज के कोटे से प्रदेश में तीन मंत्री बनाने तथा जयपुर ग्रामीण क्षेत्र सहित लोकसभा चुनाव में तीन टिकट देने की मांग की है। इसके अलावा देशभर में गुर्जर बहुल क्षेत्रों में 25 टिकट समाज के उम्मीदवारों को देने की भी मांग की है।