Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • राजस्थान भाजपा की दूसरी लिस्ट पर मंथन आज, नए चेहरों को मिल सकता है मोका…
Image

राजस्थान भाजपा की दूसरी लिस्ट पर मंथन आज, नए चेहरों को मिल सकता है मोका…

RASHTRADEEP NEWS

प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से अभी तक 15 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है। इसी कड़ी में बाकी 10 सीटों पर केंद्रीय चुनाव कमेटी की आज दिल्ली में बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 5 नए चेहरों को मौका मिल सकता है। वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं के नामों पर भी चर्चा संभव है। इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी आज दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

बताया जा रहा है कि पहली सूची की तरह दूसरी सूची में भी भाजपा कई नए चेहरे को टिकट देकर चौंका सकती है। माना जा रहा है कि इन 10 सीटों पर मौजूदा सांसदों में से ज्यादातर के टिकट कटने वाले हैं। सासंद राज्यवर्धन के विधायक बनने के बाद खाली हुई जयपुर ग्रामीण सीट से इस बार पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी या प्रवक्ता राखी राठौड़ को पार्टी मैदान में उतार सकती है। राजसमंद से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के साथ विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी महिमा कुमारी मेवाड़ और पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के बेटे करणवीर सिंह का नाम भी चर्चा में है।

दौसा सीट से मौजूदा सांसद जसकौर मीणा का टिकट काटकर उनकी बेटी अर्चना मीणा या किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को दिया जा सकता है। भीलवाड़ा सीट से रिज्जू झुनझुनवाला या सुभाष बेहड़िया को इस बार लोकसभा का टिकट मिल सकता है।

टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर जौनपुरिया की जगह सौम्या गुर्जर या सुनीता बैंसला को टिकट मिल सकता है। करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर हटी राम ठेकेदार, पूर्व आईएएस प्रेम सिंह मेहरा के साथ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए खिलाड़ी लाल बैरवा को टिकट मिलने की चर्चा है।

श्रीगंगानगर से मौजूदा सांसद निहालचंद मेघवाल या संगठन से कैलाश मेघवाल को टिकट मिल सकता है। झुंझुनूं से हर्षिणी कुल्हारी और पूर्व सांसद संतोष अहलावत को टिकट मिल सकता है। अजमेर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद का टिकट काटा जाता है। उनकी जगह कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राजेन्द्र यादव या लाल चंद कटारिया को टिकट दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *