Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • कैसरगंज सीट से कट सकता है बृजभूषण शरण सिंह का टिकट…
Image

कैसरगंज सीट से कट सकता है बृजभूषण शरण सिंह का टिकट…

RASHTRADEEP NEWS

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में गोंडा जिले की कैसरगंज सीट इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। बृजभूषण शरण सिंह इस सीट से सांसद हैं। लेकिन बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट पर अब तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। वहीं विपक्षी दल भी बीजेपी के पत्ते खोलने का इंतजार कर रहे हैं। इस सीट पर अब तक सस्पेंस बरकरार है। अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट सकता है।

माना जा रहा है, बीजेपी मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को कैसरगंज से टिकट दे सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि पार्टी आलाकमान की बृजभूषण शरण सिंह से इस बारे में बात भी हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी भी इसी बात का इंतजार कर रही है कि बीजेपी किसे चुनती है। ऐसे में कैसरगंज यूपी की हॉट सीट मानी जाती है, इसीलिए सबकी निगाहें इस सीट पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *