Bikaner News
राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित कृषि मेले का शुभारंभ मंगलवार को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा करेंगे। खास बात यह है कि मंत्री मीणा बिना किसी सरकारी तामझाम के सीधे विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सामान्य रेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था थी।
कृषि मेला: किसानों के लिए सुनहरा अवसर
इस मेले का आयोजन प्रसार शिक्षा निदेशालय और कृषि विभाग (आत्मा), बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों और खेती से जुड़ी समस्याओं के समाधान से अवगत कराना है।
क्या रहेगा खास?
- फसल उत्पादन, बागवानी और पशुपालन पर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन
- मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, बूंद-बूंद सिंचाई और उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन
- राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी
- खाद-बीज, मोटा अनाज उत्पादन और प्रदर्शन
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार ने बताया कि इस मेले में किसानों को लवणीय भूमि और सेम जैसी समस्याओं के समाधान के लिए विशेषज्ञों से सीधा संवाद करने का मौका मिलेगा। किसानों को आधुनिकतम कृषि तकनीकों से अवगत कराया जाएगा, जिससे उनकी उत्पादकता और आय में वृद्धि हो सके। इस कृषि मेले के जरिए सरकार का लक्ष्य किसानों को सुनियोजित खेती के प्रति जागरूक करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।