RASHTRA DEEP NEWS
छोटे भाई की करंट लगने से मौत का सदमा बड़ा भाई बर्दाश्त नहीं कर पाया। भाई की मौत के सिर्फ 3 घंटे बाद बड़े भाई ने की सदमे के कारण मोत होगई। दोनों सगे भाइयों की अर्थी एक साथ उठी। अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। मामला उदयपुर से करीब 45 किमी दूर लसाड़िया का है।
बताया जा रहा है कि लसाडिया के बेडासोटा गांव निवासी बड़ा भाई हुड़ा (53) पुत्र अमरा मीणा लंबे समय से अस्थमा के मरीज थे। छोटे भाई लखमा मीणा (50) की कुएं पर करंट लगने से शनिवार दोपहर करीब 3 बजे मौत हो गई। लखमा कुएं पर मोटर मोटर चालू करने गया था। तभी करंट जोरदार लग गया। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। इसकी सूचना हुड़ा मीणा को मिली। वो इस दुख को सहन नहीं कर पाए। महज तीन घंटे बाद यानी शाम करीब 6 बजे हुड़ा मीणा ने भी दम तोड़ दिया।
WhatsApp Group Join Now