RASHTRADEEP NEWS
यह घटना सदर थाना क्षेत्र के बसवाणी से रायधनु रोड पर कल यानी रविवार देर शाम की है। पवित्र रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर राखी बंधवाने के बाद हर भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है। एक छोटे भाई ने जान पर खेलते हुए चार बदमाशों से अकेला भिड़ गया। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर जब सिणोद गांव निवासी सुशीला अपने छोटे भाई श्याम महिया के साथ बाइक पर पीहर गांव रायधनु आ रही थी।
इसी दौरान उनकी बाइक बसवाणी से रायधनु रोड स्थित भकरी के पास पहुंची तो पीछे से 2 बाइक पर चार बदमाश आए और सुनसान जगह देख उनकी बाइक को घेरा लिया। इसी दौरान चारों बदमाश बहन को नीचे पटकते हुए सुशीला के गले से कंठी तोड़ ली और अन्य गहने तोड़ने लगे तो भाई श्याम ने अकेले ही चतुराई दिखाते हुए बदमाशों की दोनों बाइक की चाबी निकाल छीपा दी और इसे लेकर बदमाश पीटने लगे तो श्याम उनसे भिड़ गया और 2 को पकड़कर चिल्लाने लगा। इतने में आसपास के ग्रामीण व सड़क चलते लोग पहुंच गए और 4 बदमाशों को दबोचते हुए पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। पकड़े गए 4 बदमाशों में 2 झाड़ीसरा व अलाय गांव निवासी है।