RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के खाजूवाला की है। जहां 5 सितम्बर की रात को सो रही नाबालिग को घर से उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस सम्बंध में नाबालिग के पिता ने खाजूवाला पुलिस थाने में गुरविन्द्रसिंह रायसिख और दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी घर में मां-दादी के साथ सो रही थी। रात के समय में आरोपि अपने दो सार्थियों के साथ बाइक लेकर आया और बेटी के मुंह दबाकर जबरन उठा ले गया। जिसके बाद उसे सुनसान जगह पर ले गए। जहां पर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती का मुंह बांध दिया। और उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया। वारदात के बाद युवती को किसी को बताने या मुकदमा दर्ज कराने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और फिर वे फरार हो गए। युवती ने कुछ दिन पहले ही अपने परिजनों को वारदात के बारे में बताया। पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू करदी है।