RASHTRADEEP NEWS
BSF ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के केलनोर इलाके में हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। सीमापार से आया अज्ञात तस्कर बॉर्डर तारबंदी के पास इसे रख गया। इस 6 किलो हीरोइन की कीमत 20 करोड़ रुपए आकी गई है। देर रात खुरा चेकिंग के दौरान BSF के जवानों को बॉर्डर के पास पैरो के निशान नजर आए थे। इन फुटप्रिंट्स का पीछा किया गया तो फेंसिंग के पास पेड़ के नीचे पीले रंग के प्लास्टिक टेप लगे पैकेट्स नजर आए। इन पैकेट्स से हेरोइन बरामद की गई। मामला 15 दिसंबर शुक्रवार रात बाड़मेर के बभूतों की ढाणी बीजराड़ पुलिस थाने का है।
