RASHTRADEEP NEWS
यह घटना जैसलमेर की है। जहां गुरुवार दोपहर 12 बजे भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान ने अचानक सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि, जवान ने गोली ठोड़ी पर मारी जो उनके सिर को पार करते हुए निकल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक जवान हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार है, जो 24 साल से बीएसएफ में थे। ओर वे भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में 173 बटालियन में तैनात थे। जवान कृष्ण कुमार की उम्र 44 वर्ष है। शाहगढ़ थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया कि फिलहाल अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक का शव रामगढ़ अस्पताल में रखवाया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम परिजनो के आने के बाद किया जाएगा।