



RASHTRA DEEP NEWS। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद राजस्थान चुनाव के लिए रणनीति बना रहे हैं। बसपा की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बसपा अपने मजबूत वोटबैंक के जरिए दमदार वापसी कर सकती है, विधानसभा चुनाव 2018 में बीएसपी के टिकट पर 6 विधायक चुनाव जीते थे। लेकिन बाद में पाला बदलकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। आकाश आनंद की इस बार रणनीति ये है कि बसपा का कोई भी विधायक कांग्रेस में शामिल नहीं हो पाए। इसके लिए आकाश आनंद ने बड़ी रणनीति बनाई है। पार्टी के वफादार लोगों को ही टिकट दिया जाएगा। सोशल मीडिया के जरिए प्रचार के लिए बड़ी रणनीति तैयार की गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार जून के अंत में आकाश आनंद राजस्था का दौरा कर सकते हैं।

राजस्थान में बसपा का मजबूत वोट बैंक, आकाश आनंद की टीम का फोकस जिताऊ उम्मीदवारों पर है। राजस्थान में चुनावी मुद्दे क्या है? बसपा की राज्य में क्या स्थिति है? किन सीटों पर बसपा के उम्मीदवार जिताऊ है? इन तमाम बिंदुओं को लेकर आकाश आनंद की टीम ने हाल ही में सर्वे कराया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सर्वे से आकाश आनंद काफी उत्साहित है। उल्लेखनीय है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद को ही माना जा रहा है। फिलहाल अभी तक आकाश आनंद पार्टी की संगठनात्मक ताकत की समझ हासिल करने के लिए राजस्थान के चुनाव में विशेष रूचि ले रहे हैं। बता दें कि आकाश मायावती के छोटे भाई और बसपा में नंबर दो की मुख्य पद रखने वाले आनंद कुमार के बेटे है। आकाश ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी करी और एमबीए की डिग्री लंदन से पूरी की है । वह 2017 में भारत लौटे और उसी साल मई में मायावती के साथ सहारनपुर गये जहां ठाकुर-दलित संघर्ष हुआ था।
