Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • शहर में अवैध गोदाम और फैक्ट्री पर चला बुल्डोजर…

शहर में अवैध गोदाम और फैक्ट्री पर चला बुल्डोजर…

RASHTRA DEEP NEWS। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की एन्फोर्समेंट विंग ने आज दिल्ली बाइपास और सांगानेर में मदरामपुरा के पास कार्रवाई करके वहां अवैध तरीके से बन रहे गोदाम, दुकान और फैक्ट्री को तोड़ने की कार्रवाई की। इसके अलावा टीम ने डिग्गी-मालपुरा रोड पर अवैध तरीके से कॉलोनी बसाने के लिए किए गए निर्माण को भी हटाया। जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि पहली कार्रवाई दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाइवे पर गांव दौलतपुरा में की। यहां एग्रीकल्चर जमीन पर जेडीए की बिना अनुमति बिना भू-रूपान्तरण करवाए करीब 60 बाईं 75 में कॉमर्शियल उपयोग के लिए गोदाम और दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। इस पर 2 जून को निर्माणकर्ता को धारा 32,33 का नोटिस जारी करके निर्माण रोकने और अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा। तीन दिन का समय देने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाने पर आज टीम जेसीबी की मदद से पूरे निर्माण को तोड़ा गया। इसी तरह ग्राम मदरामपुरा तहसील सांगानेर में एग्रीकल्चर जमीन पर ही जेडीए की बिना अनुमति के लगभग 50 बाईं 79 फीट में कॉमर्शियल उपयाेग के लिए लोहे के पिल्लर, दीवारे खड़ी कर अवैध रूप फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा था। इसे आज जेसीबी से तोड़कर अवैध निर्माण को हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *