RASHTRA DEEP NEWS
श्रीडूंगरगढ़ के कालू रोड पर आए दिन बढ़ रही हैं सड़क दुर्घटनाओं के बीच चिंताजनक खबर आई। एक स्कूली बस से सवारी बस टकराई। करनी नगर के पास हुई दुर्घटना में सवारी बस ने श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी तब सामने से स्कूल बस से टकरा गई। उस समय बस में कोई नहीं था । स्कूली बस चालक घायल हुए है वहीं सवारी गाड़ी में दो जने को चोट आई है। मौके पर भीड़ हो गई है और तीनों को अस्पताल लेजाया गया है।