Bikaner/बीकानेर – 1 फरवरी 2025
केंद्रीय Budget 2025-26 देश की आर्थिक मजबूती, पारदर्शिता और समानता की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस बजट में सरकार ने समानांतर अर्थव्यवस्था (Parallel Economy) को खत्म करने, काले धन को मुख्यधारा में लाने, और देश के आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कई कड़े और दूरगामी फैसले लिए हैं। साथ ही, यह बजट MSME, व्यापारियों, किसानों, मध्यम वर्ग, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के आर्थिक उत्थान को ध्यान में रखते हुए संतुलित रूप से तैयार किया गया है ।इस बजट से न केवल देश की आधिकारिक अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगाकर “विकसित भारत” के लक्ष्य की ओर बड़ा कदम उठाया गया है।