Rajyavardhan Rathore Bikaner visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषयक विशेष प्रेसवार्ता का आयोजन 11 जून को बीकानेर में किया जाएगा।
इस मौके पर राजस्थान सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर पत्रकारों से संवाद करेंगे। वे इस दौरान केंद्र सरकार की प्रमुख नीतियों, ऐतिहासिक योजनाओं और बीते 11 वर्षों में देश में हुए व्यापक विकास कार्यों पर प्रकाश डालेंगे। यह प्रेसवार्ता भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर संभाग कार्यालय में आयोजित होगी, जहाँ केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ राजस्थान में हुए कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी।
इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को मोदी सरकार की नीतियों व योजनाओं की गहराई से जानकारी मिलेगी, साथ ही आगामी योजनाओं की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान स्थानीय व राष्ट्रीय मीडिया की उपस्थिति रहने की संभावना है।