



RASHTRA DEEP NEWS। बीकानेर में सड़क हादसे में एक मजदूर की हुई मौत, वही कुछ कुछ अन्य मजदूर घायल हुए हैं। बीकानेर के कोलायत थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि नौ जने घायल हो गये है। मृतक और सभी घायल महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार NH 11 के दियातरा नोखड़ा सड़क मार्ग पर चालक को झपकी आने से एक मिनी ट्रक पलट गया। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि मिनी ट्रक में सवार 9 जने घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर फलोदी स्थित एक फार्म हाउस से अनार की कटिंग कर अनार को मिनी ट्रक में लोड करके बीकानेर की ओर आ रहे थे। आसपास पहुंचे लोगों ने इन सभी घायलों को 108 की मदद से पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है। यह सभी मजदूर महाराष्ट् से 2 दिन पहले ही आए थे। घायलों में अविनाश रमेश, लिश, विलास, अक्षय, सुरेश, अशोक, अभिमन्यु के गंभीर चोटें आई है। जबकि इस हादसे में कृष्णा नाम के मजदूर की मौत हो गई।
