RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर की जयपुर रोड पर सैरुणा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को एक ऊंट कार से टकराया गया, जिससे पांच जने घायल हो गए। राजदेसर के बंधवा निवासी लक्ष्मण सिंह मंगलवार शाम को खेत में काम कर रहे थे, तब उन्हें करंट लग गया।
परिजन उन्हें कार से बीकानेर लेकर आ रहे थे। कार में लक्ष्मणसिंह के अलावा गोविन्द सिंह, राजेन्द्र सिह, मोनिका कंवर व आठ वर्षीय बलदेव सिंह सवार था। सैरुणा के पास सड़क पर अचानक तीन ऊंट आ गए। कार चालक ने बचाने की कोशिश की, लेकिन कार एक ऊंट से टकरा गई। टक्कर के बाद ऊंट कार पर गिर पड़ा, जिससे कार में सवार सभी पांचों लोग घायल हो गए। लक्ष्मण सिंह व बच्चे बलदेव सिंह के ज्यादा चोटें आई हैं।