RASHTRADEEP NEWS
राज्य सरकार के आदेश पर अवैध और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने अभियान शुरू किया है। अभियान के दूसरे दिन चूरू में यातायात पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगह टीम बनाकर कई जगह कार्रवाई की।
यातायात प्रभारी एसआई सुभाषचंद्र ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर 10 से 14 जून तक गैर परिवहन वाहनों के तहत अवैध वाहनों के संचालन के खिलाफ और सड़क हादसों में प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। जिसमें ओवरलोड और अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार को यातायात पुलिस की टीम ने शहर में अलग-अलग जगह करीब 50 बाइक, लोडिंग टेंपो, पिकअप और अन्य वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है। इसके अलावा करीब पांच वाहनों को सीज भी किया गया है।