RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र की सड़कों व सार्वजनिक रास्तों पर बढ़ते अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन के निर्देशों पर 23 मई से कब्जे हटाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इससे पहले दुकानदारों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वो स्वयं अपना सामान हटा लें। प्रशासन कब्जे हटाएगा तो खर्च भी दुकानदार को देना पड़ेगा। इसके बाद से खाजूवाला के बाजार में खलबली मची हुई है। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन स्वयं कब्जे तोडने के अभियान की निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय अधिकारयों से वे स्वयं रिपोर्ट ले रहे हैं। नगरपालिका, पुलिस-प्रशासन व पीडब्ल्यूडी की टीमों ने अवैध अतिक्रमण को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। पहले चरण में अतिक्रमण चिह्नित कर लाल निशान लगाए जा रहे हैं, फिर मुनादी व नोटिस जारी किए जायेंगे। इसके पश्चात अगले चरण में 23 मई से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। एसडीएम श्योराम के अनुसार खाजूवाला के राजीव सर्किल चौराहा से सिनेमा हॉल तक, एसबीआई बैंक रोड, सब्जी मंडी, सोसायटी रोड, भगतसिंह चौक, सदर बाजार, डूडी पेट्रोल पंप सहित कस्बे की मुख्य व अंदर की सड़कों से अतिक्रमण हटाकर सड़कों को चौड़ा किया जायेगा।