Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • विनेश और बजरंग बन सकते है कांग्रेस की ढाल? इन संकेतों से समझें…
Image

विनेश और बजरंग बन सकते है कांग्रेस की ढाल? इन संकेतों से समझें…

RASHTRADEEP NEWS

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी बयार तेज है और इसी बीच पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, दोनों पहलवानों ने चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की।

इस बात का संकेत माना जा रहा है कि वे कांग्रेस में शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसका अंदाजा इन बातों से लगाया जा सकता है-

पहलवानों की बीजेपी से नाराजगी 

दरअसल, साल 2023 से चल रहे भारतीय पहलवानों के विरोध का कारण भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के तत्कालीन अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह थे। पहलवानों ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए लंबे संबे तक प्रोटेस्ट किया था। इस समय से ही पहलवानों की बीजेपी से नाराजगी साफ नजर आ रही थी।

पेरिस ओलिंपिक गेम्स में बड़ी निराशा हाथ लगने के बाद जब पहलवान विनेश फोगाट देश वापस आईं तो हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें खुद दिल्ली एयरपोर्ट जाकर रिसीव किया। इसके बाद उनके गांव तक रोड शो में भी साथ दिया।दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर बलाली पहुंचने तक विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के साथ दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई कांग्रेसी नेता रहे। जब चुनाव कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं से ये सवाल किया गया था कि क्या विनेश फोगाट भी पार्टी जॉइन करने वाली हैं, तो इस बात का जवाब न देकर कांग्रेस की ओर से यही कहा जा रहा था कि एक-दो दिन में सारा फैसला हो जाएगा।

राहुल गांधी से भी पहलवानों की मुलाकात

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को जोर इस दौरान भी मिला, जब दोनों की राहुल गांधी से मुलाकात हुई. एक-दो दिन में कांग्रेस हरियाणा में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने वाली है। वहीं, कैंडिडेट लिस्ट जारी होने से पहले पहलवानों की यह मुलाकात इस बात के संकेत और मजबूत कर रही है कि पहलवान फोगाट और पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार उतर सकते हैं।

माना जा रहा है कि बजरंग पुनिया को बादली सीट से टिकट मिल सकता है। इस सीट से कांग्रेस के कुलदीप वत्स इस समय विधायक हैं। वहीं विनेश फोगाट अगर लड़ती हैं तो उन्हें कांग्रेस बारड़ा या जुलाना से टिकट दे सकती है। बारड़ा उनका घर है, तो वहीं जुलाना ससुराल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *