RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान सरकार ने एक ही झटके में 14 हजार राशन कार्डों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन से बाहर कर दिया। यानी राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। यह एक साल से अनाज नहीं ले रहे थे। जिला रसद विभाग ने इन खातों की सूचना सरकार को भेजी थी। वहां से अब निरस्ती की मुहर लग गई है।
अलवर, खैरथल-तिजारा व कोटपूतली-बहरोड़ जिले के राशनकार्ड धारक परिवार ऐसे हैं जो निष्क्रिय हैं। ये कार्ड धारक गेहूं या अन्य अनाज का लाभ नहीं उठा रहे। अपनी उपस्थिति राशन डीलर के पास दर्ज नहीं कराई। अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का पोर्टल जब भी खुलेगा, तो इन कार्ड की जगह दूसरे परिवारों को लाभ मिल जाएगा। यानी उनका नाम योजना में जुड़ जाएगा।