RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग RSMSSB की भर्ती परीक्षाओं में अब अभ्यर्थियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। आयोग अब अभ्यर्थियों के शर्ट की पूरी आस्तीन काटकर छोटी नहीं करेगा। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में पूरी आस्तीन का शर्ट पहनकर शामिल होने पर रोक थी। जिसके चलते परीक्षा में अक्सर अभ्यर्थियों की पूरी आस्तीन की शर्ट को काटकर आधी बांह की कर देते थे। इससे अभ्यर्थियों को न सिर्फ शर्मिंदा होना पड़ता था, बल्कि शर्ट भी खराब हो जाती थी। आलोक राज ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ”बोर्ड के परिक्षा केन्द्र में ड्रेस संबंधित बदलाव- अब आपके शर्ट की बाजू नहीं काटी जाए ऐसा आदेश जारी कर रहे हैं, नॉटफिफिकेशन शीघ्र ही जारी होगा।पूरी बाजू की शर्ट चलेगी मगर सादा बटन वाली।”