RASHTRA DEEP NEWS
पीबीएम हॉस्पिटल रोड पर बाइक पर जा रहे व्यक्ति को कार चालाक ने लापरवाही से गाडी चलते हुए टक्कर मारी। जिससे बाइक पर सवार श्याम सुंदर जोशी घायल हो गए। रवि आचार्य पुत्र महेंद्र आचार्य निवासी बेनिसर बारी, बीकानेर ने सदर थाना बीकानेर मे अज्ञात कार चालाक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कारवाई की पीबीएम अस्पताल के सामने एक कार का चालक अपनी गाड़ी को तेज गति से चलता हुवा आया और मेरे ससुर श्याम सुंदर जोशी को टक्कर मारी, जिससे पर व अन्य चोटें आई है। पुलिस ने मामला भा.द.सं. की धार 279,337 के तहत मामला दर्ज़ कर जांच हेड कॉन्स्टेबल कन्याहैलाल को सौंपी है।