RASHTRADEEP NEWS

आयोजन समिति के राजेश शर्मा ने बताया कि स्व. श्री गंगादासजी सेवग की पुण्य स्मृति में शाकद्वीपीय समाज व मारवाड़ी ग्रुप द्वारा कैरम प्रतियोगिता 2024 का आगाज आज 20 सितंबर से स्थानीय सेवगो की बगेची में शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथ नरसिंह सेवग
रानी बाजार मंडल अध्यक्ष, शहर भाजपा बीकानेर उमेश शर्मा ऑनर बीकानेर जनरेटर & स्पेयर रहें।
अध्यक्षता मारवाड़ी ग्रुप के आदरणीय शिवरतन सेवग ने की। समिति के जेनेद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 182 खिलाडियों ने भाग लिया है और प्रतियोगिता 5 ग्रुप में शुरू हुई। कमेटी के निलेश शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान 20 सितम्बर को कुल 17 मैच खेले गए जिसमे गर्ल्स जूनियर अंडर 20 में भाविनी, सोनाक्षी बॉयज सब जूनियर अंडर 16 में तन्मय, मोहित, बॉयज जूनियर अंडर 25 में शुभम, गौरव और मेल सीनियर ग्रुप में सीके भोजक, शुभम,पंकज, जेष्ठमोहन, संदीप, पवन, मयंक, प्रतीक और रमेश विजेता रहे।
इस मौके पर समाज के नितिन वत्सस,आर के शर्मा ,संजय शर्मा, बनवारी लाल पांडे, दिलीप शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, तेजेश, जिया, तम्मना, अभिश्री, कृष्णा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डालिमा शर्मा द्वारा किया गया।