RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने की अपील करना राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को महंगा पड़ गया। एक दिन पहले अमेठी पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष समेत दो पर संबंधित धारों में मुकदमा दर्ज किया है।
भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव में एक दिन पहले पहुंचे राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह ने भैरवनाथ बाबा मंदिर के प्रांगण में क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद लोगों को लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट न देने की अपील करते हुए शपथ दिलाई।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपाल सिंह और भरत सिंह के खिलाफ खिलाफ धारा 171 एफ के तहत मुकदमा दर्ज किया।पुलिस ने जिसके घर के खिलाफ इस कार्यक्रम का आयोजन किया हुआ था उसे पर भी मुकदमा दर्ज किया है। पूरे मामले पर भाले सुल्तान एसएचओ राजकुमार ने कहा कि 171 एफ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया मामले की जांच की जा रही है।