RASHTRADEEP NEWS
सीबीआइ ने अपने ही डिप्टी एसपी ब्रजमोहन मीणा के ठिकानों पर छापे मारकर 55 लाख रुपए नगद जब्त किए। सीबीआइ ने बुधवार को मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और जयपुर में मीणा के करीब 20 ठिकानों पर छापे मारे थे।
आरोप है कि मीणा बिचौलियों के मदद से बैंकिंग चैनल और हवाला नेटवर्क का इस्तेमाल कर रिश्वत लेता था। सीबीआइ के अनुसार, मीणा ने रिश्वत लेने की बात स्वीकार कर ली है। सीबीआइ में आए मामलों की जांच के दौरान मीणा रिश्वत के बदले संबंधित आरोपियों को केस से बाहर निकालने का प्रलोभन देता था। रिश्वत की रकम किशन अग्रवाल नामक बिचौलिया की मदद से ली जाती थी, जिसे बाद में हवाला के जरिए मीणा तक पहुंचाया जाता था। सीबीआइ को छापे में बरामद दस्तावेजों से मीणा की 1.8 करोड़ की संपत्ति और 1.6 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन का पता चला है। बैंक सिक्योरिटी एंड फ्रॉ़ड ब्रांच में तैनात डीएसपी मीणा पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। मीणा पर सीबीआइ में दर्ज मामलों की जांच के दौरान संदिग्धों को धमका कर पांच करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है।