RASHTRA DEEP NEWS
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी।एग्जाम 10 अप्रैल 2024 को समाप्त होंगे। बोर्ड एग्जाम की तारीखें अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। कुल 55 दिनों तक सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम चलेंगे।
सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से एग्जाम के तारीख की घोषणा की गई है। एग्जाम की तारीखें स्टेक होल्डर्स की ओर से दिए गए सुझावों पर विचार करने के बाद ही तय की गई है। सीबीएसई (CBSE) ने परीक्षा का फाइनल कार्यक्रम तैयार करते समय छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की समस्याओं और सुविधाओं को देखते हुए रखा गया है।